CTET July 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सीटीईटी का आयोजन जुलाई 2023 से अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा की निश्चित तारीख की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में देश भर के लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. सीटीईटी परीक्षा कुल 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई है. शुल्क का भुगतान करने के लिए भी उम्मीदवारों को 26 मई तक मौका दिया गया है.
इन स्टेप से करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्टर करें. अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर साइन इन करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
पसंद का परीक्षा शहर चुनने के लिए आवेदन में नहीं करें विलंब
उम्मीदवारों को इस बात का खास तौर ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शहर चुनने का विकल्प ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होगा. ऐसे में, आपको अपनी पसंद का शहर चुनने के लिए जल्द अप्लाई कर देना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये है सीटीईटी सिलेबस और पैटर्न
पेपर- 1 के लिए CTET प्रश्नपत्र 5 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन) में विभाजित है. जबकि, पेपर- 2 के लिए CTET प्रश्नपत्र को 4 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन) में बांटा गया है. CTET परीक्षा में 150 अंकों के कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. CTET परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar: मद्य निषेध सिपाही परीक्षा के लिए Admit Card जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड