Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरCTET Dec 2022: सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए खुली विंडो,...

    CTET Dec 2022: सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए खुली विंडो, 3 दिसंबर तक मौका

    CTET Dec 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2022) के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 28 नवंबर से विंडो ओपन कर दी है. जो अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए, उम्मीदवारों को 3 दिसंबर तक का मौका दिया गया है.

    ऐसे करें ऑनलाइन करेक्शन
    ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन करेक्शन फॉर सीटीईटी दिसंबर 2022 लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन किया जाएगा. यहां अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये साइन इन करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

    कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा सीटीईटी का आयोजन
    सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 20 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है. परीक्षा की निश्चित तारीखों की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में देश भर के लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. सीटीईटी का आयोजन कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा.

    24 नवंबर तक लिए गए थे आवेदन
    सीटीईटी 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर थी. शुल्क का भुगतान करने के लिए 25 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे तक का समय निर्धारित था.

    ये है सीटीईटी सिलेबस और पैटर्न
    पेपर- 1 के लिए CTET प्रश्नपत्र 5 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन) में विभाजित है. जबकि, पेपर- 2 के लिए CTET प्रश्नपत्र को 4 सेक्शन (बाल विकास और शिक्षा, भाषा- 1, भाषा- 2, गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन) में बांटा गया है. CTET परीक्षा में 150 अंकों के कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. CTET परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें- BPSC 68th Prelims: बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments