CTET Admit Card 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए, अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें. अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कुल 20 भाषाओं में आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 20 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है. परीक्षा की निश्चित तारीखों की जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध है. कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवार भाग लेंगे. कुल 20 भाषाओं में सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
24 नवंबर तक लिए गए थे आवेदन
सीटीईटी 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर निर्धारित थी. जबकि, शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को 25 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे तक का समय दिया गया था.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें CTET Admit Card
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग की चेतावनी: 31 मार्च तक Aadhar से लिंक करा लें PAN, वरना हो जाएगा निष्क्रिय