CSBC Prohibition Constable Exam 2022: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2022 के अंतर्गत बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल, यानी मद्य निषेध सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा.
इस दिन जारी होंगे Admit Card
लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड 30 सितंबर को जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in के Prohibition Dept. टैब पर जाकर उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे.
10 अक्टूबर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची
बता दें कि उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार को सुनिश्चित होना होगा कि डाउनलोड किया गया ई-एडमिट कार्ड उसके अनुरूप है. वहीं, परीक्षा के बाद भी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा, क्योंकि आगे के चरणों के लिए बोर्ड द्वारा इसकी मांग की जा सकती है.
ये है चयन प्रक्रिया
गौरतलब है कि CSBC Prohibition Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2022 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2022 थी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 76 पदों को भरा जाना है. उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेना होगा. नोटिफिकेशन के माध्यम से परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) की जांच कर सकते हैं.