CSBC Constable Exam 2023: पटना: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल, यानी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. बोर्ड ने वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का डिटेल शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट पर विजिट कर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक जारी
CSBC ने लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.
21,391 पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के लिए 9 जून को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 21,391 पदों को भरा जाना है. इसके लिए, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई थी. विज्ञापन में उम्मीदवारों की श्रेणी के मुताबिक रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है.
ऐसे होगा चयन
कैंडिडेट्स के चयन के लिए पहले फेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के जरिये परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BTSC Driver Recruitment 2023: बिहार में निकली ड्राइवर की वैकेंसी, 30 सितंबर तक आवेदन