CSBC Fireman PET Admit Card 2022: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) के विज्ञापन संख्या- 01/2021 के तहत बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन (अग्निक) के 2380 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. बोर्ड ने पीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें Bihar Fireman PET Admit Card
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Bihar Fire Services सेक्शन में जाना होगा. यहां संबंधित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
8 नवंबर से आयोजित होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
इस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन 8 नवंबर 2022 से किया जाना है. पीईटी में सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना अनिवार्य है. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे और उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा. Bihar Fireman PET Guideline चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 अक्टूबर को प्रकाशित सूचना देख सकते हैं.
5 सितंबर को घोषित किए गए थे लिखित परीक्षा के नतीजे
गौरतलब है कि Bihar Fireman Recruitment 2021 के लिए 22 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू की गई थी. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2021 थी. लिखित परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 और 28 अगस्त 2022 को किया गया था. 194 अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट केंद्र से अप्राप्त होने के कारण 28 अगस्त को उनकी पूरक लिखित परीक्षा कराई गई थी. लिखित परीक्षा के परिणाम 5 सितंबर 2022 को घोषित किए गए थे.
CSBC Bihar Fireman PET Admit Card 2022 इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड