Motihari Double Murder: बिहार के मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की लोहे के हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मृतकों की पहचान विकास पासवान और प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी अमन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विकास और प्रिया के बीच प्रेम संबंध था और विकास अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर गया था. इसी दौरान प्रिया का भाई अमन घर लौटा और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. गुस्से में आकर उसने दोनों को कमरे में बंद कर दिया और लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
विकास पासवान के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद किया है. मृतक विकास पासवान के खिलाफ पहले से ही हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पारिवारिक सम्मान के लिए किए जा रहे जघन्य अपराध
यह घटना समाज में ऑनर किलिंग की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है, जहां पारिवारिक सम्मान की आड़ में जघन्य अपराध किए जा रहे हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने आंकड़ों के जरिये नीतीश सरकार को घेरा तो बिहार पुलिस ने दिए जवाब