Saturday, April 26, 2025
spot_img
More
    Homeक्राइमCrime News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा...

    Crime News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच जारी

    Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आई है. पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंच गई है.

    पटना सिविल कोर्ट को 25 अप्रैल 2025 को एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के तुरंत बाद, कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया. पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

    धमकी के बाद कोर्ट के तीनों गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है, जिसमें मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की सहायता ली जा रही है. पुलिस के अनुसार, धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी और इसकी जांच की जा रही है कि यह ईमेल कहां से और किसने भेजा है.

    Advertisement

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वकीलों और कर्मचारियों की भी विशेष जांच की जा रही है. सीसीटीवी निगरानी भी तेज कर दी गई है. धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस व सुरक्षा बलों की सक्रियता व सतर्कता से आम नागरिकों को भरोसा दिलाया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है.

    पुलिस और ATS की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहतीं. इसलिए कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

    Advertisement

    यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटक मारे गए थे. इस घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. ​

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बिहार से आतंकवाद के खिलाफ दिया सख्त संदेश, कहा- आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments