Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: बिहार में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, पुलिस ने जारी...

    Bihar Crime: बिहार में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

    पटना: बिहार पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि इस साल जुलाई तक राज्य में विभिन्न अपराधों के लिए 1,57,735 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस साल के अंत तक आंकड़े 2.70 लाख तक जा सकते हैं. पिछले दो वर्षों की तुलना में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या इस वर्ष काफी अधिक है.

    2021 में पुलिस ने 1,97,582 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 1,72,187 था. अधिकारी ने बताया कि 2020 में 6,838 कुख्यात अपराधियों को, 2021 में 9071 और जुलाई 2022 तक 4,980 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. राज्य पुलिस ने अवैध हथियारों की जब्ती में भी वृद्धि देखी. जुलाई तक कुल 2,504 अवैध हथियार को जब्त किया गया. यह आंकड़ा पिछले साल 3,951 था और 2020 में यह संख्या 3,993 थी.

    बिहार पुलिस ने जुलाई 2022 तक 31,43,150 रुपये की नकली करेंसी जब्त की, जो पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है. यह आंकड़ा 2020 में 4 लाख रुपये और 2021 में 26,32,407 रुपये था. एडीजीपी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध होने पर या उसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की हेल्प जरूर लें. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की. कहा कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस तत्परता और बेहद सक्रियता से काम कर रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, पटना में पुलिसकर्मियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments