Covid Alert: भारत सरकार ने कोविड मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे देशों से आगमन पर आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आगमन में आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगा.
केंद्र ने कहा है कि यदि इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में Covid-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इस बीच, राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने और पॉजिटिव मामलों में नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है.
मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों के साथ एक बैठक में राज्यों से भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया, ताकि नए वेरिएंट का समय पर पता लगाया जा सके.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच-स्तरीय रणनीति को जारी रखने और निगरानी करने की आवश्यकता है.
(इनपुट-आईएएनएस)