Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलCongress President Result: शशि थरूर की बड़ी हार, मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस...

    Congress President Result: शशि थरूर की बड़ी हार, मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

    Congress President Result: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. चुनाव में खड़गे को 7897 वोट हासिल हुआ. जबकि शशि थरूर को 1072 मतों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतों की गिनती आज बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. मतगणना में 416 वोट खारिज कर दिए गए. पार्टी दो दशक से अधिक समय के बाद शीर्ष पद पर एक गैर गांधी को देख रही है. सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतगणना से पहले, सभी मतपत्रों को मिलाया गया, ताकि यह पता न चल सके कि दो उम्मीदवारों- मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) को किसी विशेष राज्य से कितने मत मिले हैं.

    नए अध्यक्ष के सामने होगी ये चुनौती
    मतगणना प्रक्रिया (Counting Process) पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किया गया. बता दें कि 1998 से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस की अध्यक्ष थीं, जबकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी थोड़े समय के लिए इस पद पर कब्जा किया और 2019 की चुनावी हार के बाद इस्तीफा दे दिया. नए अध्यक्ष (Congress New President) के सामने सबसे पहली चुनौती राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में चल रहे सियासी घमासान को सुलझाना होगा.

    अध्यक्ष पद के लिए हुआ था 96% मतदान
    कांग्रेस के करीब 9,500 डेलीगेट ने दो दावेदारों मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए सोमवार को मतदान किया था. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कार्यालयों में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान हुआ. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के मुताबिक मतदान के लिए 67 बूथ बनाए गए थे. सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी लोजपा, चिराग पासवान ने की घोषणा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments