Congress Halla Bol Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि विपक्ष के पास लोगों के बीच जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि सभी संस्थान दबाव में हैं. उन्होंने कहा, “‘भारत जोड़ो यात्रा’ इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि मीडिया हमारे साथ नहीं है, अन्य संस्थान सरकार के दबाव में हैं. इसलिए विपक्ष के पास सीधे लोगों के पास जाने और उन्हें सरकार के बारे में सच्चाई बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.”
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को लोगों से संबंधित मुद्दों पर संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह देश आपके दो दोस्तों का नहीं है, बल्कि भारत के गरीब लोगों का है.”
यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा और इस सरकार ने उन्हें फिर से गरीबी में धकेल दिया है. राहुल गांधी ने मौजूदा पेट्रोलियम कीमतों की तुलना यूपीए सरकार के समय की कीमतों से की. उन्होंने कहा कि नफरत, भय, महंगाई और बेरोजगारी के कारण देश कमजोर हुआ है. कांग्रेस के कार्यकर्ता देश और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar News: अपहरण केस में आरोपी पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार हुए अंडरग्राउंड