पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिरने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उधर, उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. लालू के पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे. उन्होंने कहा, “मैं सबकुछ छोड़ दूंगा, मुझे बस पापा चाहिए.”
तेज प्रताप ने ट्विटर पर किया भावुक पोस्ट
तेज प्रताप ने प्रण किया है कि पिता के स्वस्थ होकर घर आने तक वह भगवान की शरण में ही रहेंगे. इस बारे में उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, “पिताजी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए. आप हैं तो सब है.” उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए लिखा, “प्रभु, मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नहीं आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति ना कुछ और. बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…”
पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण मे हु,तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नही आ जाते…मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नही…ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा… pic.twitter.com/tb5EZjYVGI
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 8, 2022
लालू की सेहत में हो रहा सुधार
बता दें कि पिछले दिनों आवासीय परिसर में सीढ़ियों से गिरने के कारण लालू की तबीयत बिगड़ गई थी. पटना के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. हालत नाजुक होने के कारण बुधवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. वहां एम्स में उपचार के बाद उनकी सेहत ठीक हो रही है. इसके बाद से ही उनके कई समर्थक विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर हवन और पूजा पाठ कर रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)