2026 Commonwealth Games: शूटिंग (Shooting) और पैरा शूटिंग (Para Shooting) की 2026 में विक्टोरिया में होने वाले अगले राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी होगी. लेकिन भारत के दबदबे वाला खेल कुश्ती (Wrestling) चार साल बाद होने वाले इन खेलों का हिस्सा नहीं होगा. भारतीय खेलों के लिए यह मिश्रित फैसला कहा जा सकता है. निशानेबाजी में भारत ने अपने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं, लेकिन इस साल हुए बर्मिंघम खेलों में निशानेबाजी को हिस्सा नहीं बनाया गया था. विक्टोरिया में राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की वापसी होगी. कुश्ती, जिसमें भारत का लगातार दबदबा रहा है, को विक्टोरिया राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर रखा गया है.
महिला क्रिकेट को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों में बरकरार रखा गया
बर्मिंघम में पदार्पण करने वाले महिला क्रिकेट (Women Cricket) को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों में बरकरार रखा गया है. विक्टोरिया 2026 खेलों के आयोजकों ने बुधवार को खेल कार्यक्रम की पुष्टि की. दो नए खेल और दो नयी खेल विधाएं राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पदार्पण करेंगे. कुल 22 खेल 2026 राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा होंगे, जिसमें 9 पैरा खेल शामिल होंगे. गोल्फ, 3 गुणा 3 बास्केटबॉल, 3 गुणा 3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, कोस्टल रोइंग, शूटिंग, पैरा-शूटिंग, बीएमएक्स रेसिंग, माउंटेन बाइक क्रॉस कंट्री, ट्रैक सॉइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग को स्पोर्ट्स लाइन अप में जोड़ा गया है. जबकि कोस्टल रोइंग, गोल्फ और बीएमएक्स राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पदार्पण करेंगे.
गोल्फ, कोस्टल रोइंग और रोड रेस कराने का प्रस्ताव
विक्टोरिया 2026 (Victoria 2026) का गोल्फ, कोस्टल रोइंग और रोड रेस कराने का प्रस्ताव है और वह इन्हें शामिल करने की संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ काम करेगा. यह अनुमान लगाया गया है कि इन खेलों से विक्टोरिया की अर्थव्यवस्था को तीन अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का योगदान मिलेगा. खेलों से पहले 600 पूर्णकालिक नौकरियां पैदा होंगी, जबकि खेलों के दौरान 3900 नौकरियां और समापन समारोह के बाद 3000 नौकरियां पैदा होंगी.
यहां देखें विक्टोरिया 2026 खेल सूची
एथलेटिक्स एंड पैरा-एथलेटिक्स, बैडमिंटन, 3 गुणा 3 बास्केटबॉल, 3 गुणा 3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, बीच वॉलीबॉल, कोस्टल रोइंग, क्रिकेट टी 20 (महिला), साइक्लिंग (बीएमएक्स, माउंटेन बाइक, रोड, ट्रैक एंड पैरा-ट्रैक ), डाइविंग, गोल्फ, जिमनास्टिक्स (आर्टिस्टिक), हॉकी, लॉन बाउल्स एंड पैरा-लॉन बाउल्स, नेटबॉल, पैरा -पॉवरलिफ्टिंग, रग्बी सेवन, शूटिंग एंड पैरा-शूटिंग, स्क्वैश, स्विमिंग एंड पैरा -स्विमिंग, टेबल टेनिस एंड पैरा-टेबल टेनिस, ट्रायथलन एंड पैरा-ट्रायथलन, वेटलिफ्टिंग.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- ACC T20 Championship: एसीसी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम में कोई बदलाव नहीं