Central Government Jobs 2023: प्राइवेट सेक्टर की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद आज भी सरकारी नौकरी देश के युवाओं और उनके अभिभावकों की पहली पसंद है. इसके लिए, उम्मीदवार कठिन परिश्रम करते हैं और सफलता हासिल करने का हर संभव प्रयास करते हैं. केंद्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम, 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लगभग 1600 रिक्तियां भरी जानी हैं. ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 9 मई से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून है. ऐसे में, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 जून 2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 जून 2023
ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तिथि : 11 जून 2023
चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 12 जून 2023
टियर- 1 परीक्षा की तिथि : अगस्त 2023
यहां चेक करें योग्यता मानदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टियर- 1 परीक्षा, टियर- 2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम जाएगा. परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BSSC: तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 11240 उम्मीदवार सफल