Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनCBSE Result 2022: जुलाई की शुरुआत में घोषित होंगे सीबीएसई की 10वीं...

    CBSE Result 2022: जुलाई की शुरुआत में घोषित होंगे सीबीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के परिणाम

    CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यानी सीबीएसई को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है. बोर्ड की इन दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अब अगले महीने जुलाई में जारी किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. इसके बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

    बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूटीईटी की परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा. सीयूटीईटी की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड का प्रयास है कि सीयूटीईटी परीक्षा से पहले 10 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए.

    सीबीएसई द्वारा इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली गई थी. पहला चरण पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर माह के दौरान आयोजित किया गया था. शेष 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा चरण वर्ष 2022 में 26 अप्रैल से शुरू हुआ था. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 जून तक जारी रहीं.

    वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यानी सीयूईटी 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी. देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 85 विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली जानी है. यह टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा, क्योंकि भारत के बाहर के 13 विभिन्न शहर भी इस परीक्षा का हिस्सा होंगे. कुल 13 विदेशी और 554 भारतीय शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. 85 भारतीय विश्वविद्यालय इस प्रक्रिया के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला प्रदान करेंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- IDBI Bank Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन 10 जुलाई तक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments