Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi Liquor Policy Case: CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले

    Delhi Liquor Policy Case: CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले

    Delhi Excise Policy Scam: गाजियाबाद: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली. सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई, मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया और भीड़ भी एकत्रित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के करीब पांच अधिकारियों का एक दल राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके गाजियाबाद के सेक्टर-4 वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लॉकर की तलाशी लेने पहुंचा. सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक में मौजूद थे.

    दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है. सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.’’

    सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे. सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था कि राज्य की सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार एक ‘सीरियल किलर’ की तरह बर्ताव कर रही है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के ‘डीएनए’ में भ्रष्टाचार, यह ‘आप’ की नहीं ‘पाप’ की सरकार- बीजेपी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments