Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहाररेलवे नौकरी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, लालू यादव के सहयोगी...

    रेलवे नौकरी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, लालू यादव के सहयोगी भोला यादव को किया गिरफ्तार

    पटना: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के तत्कालीन OSD भोला यादव (Bhola Yadav) को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद के ओएसडी थे. जांच के दौरान उनकी भूमिका सामने आई. सीबीआई ने भोला यादव के पटना और दरभंगा के चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया.

    भोला यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. CBI उनकी दो सप्ताह की हिरासत की मांग कर सकती है. मई में, सीबीआई ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे. जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों समेत 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

    बता दें कि रेलवे नौकरी घोटाला (Railway Job Scam) साल 2004-2009 के भर्ती से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव ने बतौर रेल मंत्री उस समय नौकरी देने के बदले जमीन ली थी और यह सब भोला यादव के सहयोग से हुआ था. यहां तक कि भोला यादव को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अब Monkey Pox का खौफ, बाहर से आने वालों पर खास नजर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments