CAT Admit Card 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 27 नवंबर को किया जाना है. भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज, यानी 27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार शाम 5 बजे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें. अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें.
3 अगस्त से 21 सितंबर तक हुआ था रजिस्ट्रेशन
हर साल कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख से भी अधिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वैसे तो कैट एग्जाम 2022 की तैयारी का सफर पहले से ही शुरू हो चुका है, लेकिन अब परीक्षा में लगभग 1 माह और शेष है तो यह समय अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि कैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 सितंबर थी.