Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनCAT 2023: 26 नवंबर को होगी कैट परीक्षा, ये हैं इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स...

    CAT 2023: 26 नवंबर को होगी कैट परीक्षा, ये हैं इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स जिनसे पूछे जाते हैं अधिक सवाल

    CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 26 नवंबर को किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 सितंबर है. भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा को देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख से भी अधिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वैसे तो कैट एग्जाम 2023 की तैयारी का सफर पहले से ही शुरू हो चुका है, लेकिन अब परीक्षा में कुछ ही माह और शेष हैं तो यह समय अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

    सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी होना जरूरी
    कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी शुरू करने से पहले इसके सिलेबस और पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. हालांकि, कैट एग्जाम के लिए कोई स्टैंडर्ड सिलेबस प्रदान नहीं किया जाता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम अभ्यर्थियों को पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए कैंडिडेट्स को इन महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए.

    ये है कैट एग्जाम 2023 का पैटर्न
    कैट एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है, जिसमें 3 सेक्शन हैं- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA). पिछले वर्षों के आधार पर देखा जाए तो VARC में 26 प्रश्न, DILR में 24 प्रश्न और QA में 26 प्रश्न पूछे जाते हैं. CAT 2023 की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों के पास 40 मिनट का समय होगा और प्रश्नों का उत्तर देते समय उन्हें एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी. यानी कि एक सेक्शन के लिए निर्धारित समय पूरा होने के बाद ही, अभ्यर्थी दूसरे सेक्शन के सवालों को हल कर सकेंगे. कैट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाती है. कैंडिडेट्स को ध्यान में रखना होगा कि नॉन-एमसीक्यू, यानी टीआईटीए (TITA) प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

    यहां चेक करें सेक्शन वाइज सिलेबस के अनुसार इम्पोर्टेंट टॉपिक्स

    वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)

    1. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

    2. पैरा जंबल्स

    3. पैराग्राफ समरी

    4. वर्बल रीजनिंग

    5. सेंटेंस कम्पलीशन

    6. करेक्ट यूजेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्स

    डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)

    1. लाइन चार्ट्स एंड पाई चार्ट्स टेबल

    2. टेबल

    3. पजल्स

    4. ग्राफ्स

    5. ब्लड रिलेशन

    6. नंबर एंड लेटर सीरीज

    7. रैंकिंग

    8. सीटिंग अरैंजमेंट

    क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)

    1. प्रॉफिट, लॉस एंड डिस्काउंट नंबर सिस्टम

    2. LCM एंड HCF

    3. नंबर सिस्टम

    4. टाइम एंड वर्क

    5. स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस

    6. रेशियो एंड प्रोपोर्शन पर्सेंटेज

    7. पर्सेंटेज

    8. सिंपल इंटरेस्ट एंड कम्पाउंड इंटेरेस्ट

    9. अलजेब्रा

    10. ज्योमेट्री

    11. प्रोबेबिलिटी

    12. क्षेत्रमिति (Mensuration)

    यह भी पढ़ें- LIC Jeevan Akshay Policy: एक बार करें निवेश और हर माह प्राप्त करें 10 हजार से अधिक पेंशन

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments