CAT 2022 Quick Revision Tips: देश भर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) का आयोजन 27 नवंबर को किया जाना है. परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन और शेष हैं. MBA कोर्स करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए यह सर्वाधिक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण परीक्षा है. कैट के माध्यम से ही देश भर के आईआईएम (IIM) समेत अन्य टॉप बी-स्कूलों में दाखिला मिलता है.
कैट एग्जाम से पहले के कुछ अंतिम दिन, खास तौर पर परीक्षा के बारे में सोचकर ही अभ्यर्थी तनाव में आ जाते हैं. हालांकि, किसी भी परीक्षा को लेकर एक्सपर्ट्स द्वारा कैंडिडेट्स को यही सलाह दी जाती है कि जितना संभव हो सके, मन को स्थिर व शांत रखना चाहिए, ताकि परीक्षा से पहले आपका दिमाग भी स्वस्थ रहे. विशेषज्ञ बताते हैं कि परीक्षा से पहले अंतिम दिनों की तैयारियां भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं.
क्विक रिवीजन के लिए फॉलो करें ये टिप्स
कैट 2022 की तैयारी करते समय यदि आपने फ्लैशकार्ड (Flashcard) बनाया है, जिसमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स, महत्वपूर्ण पॉइंट्स आदि को एक सही फॉर्मेट में नोट किया होगा तो यह समय फ्लैशकार्ड को अच्छी तरह से रिवाइज करने का है. कैट एग्जाम में अब बस छह दिन बचे हैं, तो सभी विषयों का रिवीजन करना आसान नहीं होगा. ऐसे में, अभ्यर्थी को सभी सब्जेक्ट के जरूरी पॉइंट्स को रिवाइज कर लेना चाहिए. उन टॉपिक्स का रिवीजन करें, जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की अधिक संभावना है. कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए सेक्शन के अनुसार, इम्पोर्टेंट टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन कर लेना चाहिए.
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
1. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
2. पैरा जंबल्स
3. पैसेज समरी
4. करेक्ट यूजेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्स
5. क्रिटिकल रीजनिंग (पैराग्राफ कंप्लीशन)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
1. नंबर सिस्टम
2. रेशियो एंड प्रोपोर्शन
3. पर्सेंटेज
4. अलजेब्रा
5. सिंपल इंटरेस्ट एंड कम्पाउंड इंटेरेस्ट
6. मॉडर्न मैथमेटिक्स
7. क्षेत्रमिति (Mensuration)
8. ज्योमेट्री
डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
1. टेबल
2. ग्राफ्स
3. चार्ट्स
4. रैंकिंग
5. पजल्स
6. ब्लड रिलेशन
7. अल्फान्यूमेरिक सीरीज
8. सीटिंग अरैंजमेंट
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार में निकली सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की वैकेंसी, आवेदन 22 नवंबर से