Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरCAT 2022: IIM ने जारी किया कैट एग्जाम का नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन 3...

    CAT 2022: IIM ने जारी किया कैट एग्जाम का नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त से

    IIM CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त, सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. देशभर के 20 आईआईएम में प्रवेश के लिए कैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 3 अगस्त 2022 (सुबह 10 बजे से)
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2022 (शाम 5 बजे तक)
    एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू होने की तिथि: 27 अक्टूबर 2022
    कंप्यूटर आधारित कैट परीक्षा की तिथि: 27 नवंबर 2022
    रिजल्ट घोषित होने की तिथि: जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में संभावित

    बता दें कि 27 नवंबर 2022 को कैट एग्जाम का आयोजन तीन सेशन में किया जाना है. परीक्षा देशभर के 150 शहरों में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार के पास वरीयता के क्रम में छह परीक्षा शहर के चयन का विकल्प होगा.

    जानें कौन कर सकता है आवेदन
    CAT 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष CGPA होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक अंक 45 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर सकते हैं.

    इन स्टेप से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उम्मीदवार अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भर कर सबमिट करें. इसके बाद कैट 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें. आगे उपयोग के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें व इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

    ये भी पढ़ें- Mann ki Baat: पीएम मोदी ने की मन की बात, कहा- 2 अगस्त से तिरंगे को बनाएं अपनी प्रोफाइल पिक्चर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments