Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP News: भू-माफिया के अवैध निर्माण पर चला योगी का बुलडोजर, 70...

UP News: भू-माफिया के अवैध निर्माण पर चला योगी का बुलडोजर, 70 करोड़ की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

Uttar Pradesh News: भू-माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर लगातार चल रहा है. उत्तर प्रदेश के शो विंडो गौतमबुद्ध नगर में भू-माफिया सरकारी जमीन, डूब क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आते हैं. जिस पर समय-समय पर बुलडोजर चलता रहता है.

इसी कड़ी में अवैध निर्माण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई हुई है. प्राधिकरण ने बिसरख में 70 करोड़ की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराई है. करीब साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई में 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. दोबारा कब्जाने पर एफआईआर की चेतावनी भी प्राधिकरण ने दी है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख में अधिसूचित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढ़हा दिया है. कॉलोनाइजर करीब 35 हजार वर्ग मीटर एरिया पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे. अवैध कब्जे से मुक्त जमीन की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई है. बिसरख गांव के खसरा नंबर-112, 113 व 125 की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कब्जा प्राप्त जमीन है. कॉलोनाइजर यहां की करीब 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे. प्राधिकरण ने चार जेसीबी व चार डंफर लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर बाद तक कार्रवाई चली.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- आजाद के इस्तीफे पर BJP का तंज, कहा- देश हम जोड़ रहे हैं, आप Congress जोड़ो ‘दरबारियों’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments