Buddha Purnima 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के विचार दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और टिकाऊ बना सकते हैं. मोदी ने ट्वीट किया, “बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, हम भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”
बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध समुदाय का एक प्रमुख त्योहार
पीएम मोदी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे पूरी दुनिया में बुद्ध के अनुयायियों द्वारा बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह पर्व हर साल वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री आज नेपाल के लिए रवाना होंगे, जहां वह गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी (Lumbini) जाएंगे. लुंबिनी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित है और बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है.
भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी- सीएम नीतीश
इधर, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. इनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. भगवान बुद्ध का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. उनके बताए गए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हमें आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना को और मजबूत करनी चाहिए.
(इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें- थॉमस कप: इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रचने पर पीएम मोदी समेत इन्होंने ने दी टीम को बधाई