BSSC Stenographer Recruitment 2023: पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर/ इंस्ट्रक्टर-स्टेनोग्राफर (Stenographer/Instructor-Stenographer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 15 मई से जारी है. पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2023 थी, जिसे अब विस्तारित कर दिया गया है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, bssc.bihar.gov.in पर जाकर 1 जुलाई 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 232 पदों को भरा जाना है.
ये है योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास की है. तकनीकी योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) आयोजित की जाएगी. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां संबंधित विज्ञापन के सामने दिए गए एप्लीकेशन लिंक का उपयोग कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- Business Tips: एक महीने की मेहनत से साल भर होती रहेगी कमाई, कम निवेश में शुरू करें ये दमदार बिजनेस