BSSC Stenographer Exam 2023: पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर / इंस्ट्रक्टर-स्टेनोग्राफर (Stenographer / Instructor-Stenographer) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि लिखित परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को किया जाएगा. परीक्षा एक पाली में संचालित की जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है.
30 जून तक लिए गए थे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू की गई थी. पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून थी, जिसे बाद में विस्तारित कर 30 जून किया गया था. फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 जुलाई थी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 232 पदों को भरा जाना है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) आयोजित की जाएगी. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें ऑफिशियल नोटिस
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में ‘बीज बम’ से होगा पर्यावरण संरक्षण, स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण