BSSC Stenographer Admit Card 2023: पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर / इंस्ट्रक्टर-स्टेनोग्राफर (Stenographer / Instructor-Stenographer) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को किया जाना है. परीक्षा पटना जिला के 27 केंद्रों पर एक पाली में संचालित की जाएगी. अब आयोग ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध सूचना पट्ट पर क्लिक करें. अब एक नए पेज पर संबंधित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिखाई देगा. इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
30 जून तक लिए गए थे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू की गई थी. पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून थी, जिसे बाद में विस्तारित कर 30 जून किया गया था. फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 जुलाई थी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 232 पदों को भरा जाना है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज