Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBSSC: पेपर लीक मामले में छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस...

    BSSC: पेपर लीक मामले में छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    BSSC Paper Leak: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजधानी पटना में बुधवार को सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण है. बता दें कि बीएसएससी परीक्षा की पहली पाली का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी शिफ्टों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

    परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को पटना कॉलेज गेट से छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया. उम्मीदवारों का कहना है कि बीएसएससी सीजीएल-3 की सभी पाली की परीक्षा रद्द की जाए. 23 दिसंबर को पहली पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस मामले में अबतक कइयों की गिरफ्तारी भी की गई है.

    बता दें कि बीएसएससी की पहली पाली की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से छात्र सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने तीनों पालियों की परीक्षाओं में धांधली का भी दावा किया है. इस भर्ती परीक्षा में लगभग 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा रद्द कर इसे जल्द आयोजित कराई जाए, ताकि सभी को दूसरा मौका मिल सके.

    ये भी पढ़ें- PPC 2023 Date: ‘परीक्षा पे चर्चा’ की तिथि घोषित, PM मोदी देशभर के छात्रों से करेंगे संवाद

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments