Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सBSSC: तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना, अभ्यर्थी...

    BSSC: तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना, अभ्यर्थी करें चेक

    BSSC 3rd Graduate Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को आयोजित की जानी है. वहीं, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर परीक्षा के स्थगित होने, तिथि बढ़ाए जाने आदि संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

    निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा
    आयोग ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह से असत्य, भ्रामक और तथ्यहीन हैं. अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि तथ्यहीन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करते रहना चाहिए.

    प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम तिथि पर ये है अपडेट
    पूर्व नोटिस के तहत अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई थी कि प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे वर्ष 2023 में 20 से 30 जनवरी तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि, परीक्षा की तिथि आगे बढ़ जाने के कारण परिणाम घोषित होने की तारीख भी आगे बढ़ सकती है. नवीनतम सूचनाओं के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.

    मार्च 2023 में ली जाएगी मुख्य परीक्षा
    वेबसाइट पर जारी पूर्व सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए फरवरी 2023 में आवेदन आमंत्रित किए जाने की संभावना है. वहीँ, मार्च 2023 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके नतीजे अप्रैल 2023 में जारी किए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2022: ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन का मौका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments