Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलPakistani Drone: पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाकिस्तानी ड्रोन,...

    Pakistani Drone: पंजाब सीमा में 10 किमी अंदर तक घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने गोलीबारी कर खदेड़ा

    BSF Fire on Pakistani Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन (Pakistani Drone) के जरिए ड्रग्स (Drugs) और हथियार (Weapons) भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अंदर करीब 10 किलोमीटर तक घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर जवानों ने खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर की आबाद पोस्ट पर देर रात 10.22 से 3 बजे तक एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर 5 बार देखा गया.

    BSF के जवानों ने ड्रोन पर की 37 राउंड फायरिंग
    जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) एक जगह पर करीब 19 मिनट तक भारत की सरहद के अंदर घूमता रहा. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 37 राउंड गोलीबारी की और 12 रोशनी करने वाले बम चलाए. जिससे वो वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया. गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की. उन्होंने बताया कि ड्रोन करीब 10 किलोमीटर तक अंदर घुसा. गांव वालों ने भी इसकी जानकारी दी.

    ये भी पढ़ें- यहां जानिए वायु सेना में शामिल हुए Light Combat Helicopter की खासियत

    पाकिस्तानी तस्कर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का लेते हैं सहारा
    देर रात से ही सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान किया जा रहा है. मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, एक साल में पंजाब से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा में 110 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 को ही BSF द्वारा मार गिराया गया है. अक्सर पंजाब सीमा पर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smugglers) ड्रोन (Drone) का सहारा लेते हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments