Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनBSEB Inter Admission: एडमिशन की लास्ट डेट नजदीक, दाखिले के लिए ये...

    BSEB Inter Admission: एडमिशन की लास्ट डेट नजदीक, दाखिले के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

    BSEB Inter Admission 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने राज्य के शिक्षण संस्थानों में सत्र 2022-24 के लिए इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में प्रवेश के लिए 11 अगस्त को प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया था. इस संबंध में बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा की थी. जिन छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया है, उनकी प्रथम चयन सूची OFSS पोर्टल, ofssbihar.in पर उपलब्ध है.

    18 अगस्त तक नामांकन का मौका
    बता दें कि पहली चयन सूची (First Selection List) के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में 11 अगस्त से नामांकन जारी है. आखिरी तारीख 18 अगस्त 2022 है. अब लास्ट डेट समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में, विद्यार्थियों को नामांकन कराने में अब जरा भी विलंब नहीं करना चाहिए. वहीं, शिक्षण संस्थानों को अपने संस्थान में प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी अनिवार्य रूप से अगले दिन OFSS पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया है.

    कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
    स्लाइड अप (Slide-up) की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त तक किया जाएगा. वहीं, जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम सूची में नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने या पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि 11 अगस्त से 18 अगस्त तक निर्धारित है. बता दें कि बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230009 भी जारी किया है. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

    नामांकन के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी
    फर्स्ट इंटिमेशन लेटर.
    कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म.
    टीसी की ओरिजनल कॉपी.
    मैट्रिक मार्कशीट की फोटो कॉपी.
    आधार कार्ड की फोटो कॉपी.
    बैंक अकाउंट डिटेल्स की फोटो कॉपी.
    कास्ट सर्टिफिकेट (एससी/एसटी) की फोटो कॉपी.
    छात्र/छात्रा की एक फोटो.

    ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार में एक्स-रे टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्नीशियन की 966 वैकेंसी, चेक करें डिटेल्स

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments