Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. फरवरी में आयोजित 12वीं परीक्षा के नतीजे आज मंगलवार को घोषित कर दिए गए. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने रिजल्ट की घोषणा की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 83.7 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कराए गए इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
तीनों स्ट्रीम में छात्राओं का बोलबाला
इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है. साइंस में आयुषी नंदन, आर्ट्स में मोहादेसा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. जबकि कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से टॉप किया है.
साइंस टॉपर्स लिस्ट
आयुषी नंदन : 474 अंक
हिमांशु कुमार : 472 अंक
शुभम चौरसिया : 472 अंक
अदिति कुमारी : 471 अंक
रमा भारती : 469 अंक
पीयूष कुमार : 468 अंक
अभिषेक राय : 468 अंक
तनु कुमारी : 468 अंक
रूचिका राज : 466 अंक
कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट
सौम्या शर्मा : 475 अंक
रजनीश कुमार पाठक : 475 अंक
भूमि कुमारी : 474 अंक
तनुजा सिंह : 474 अंक
कोमल कुमारी : 474 अंक
श्रृष्टि अक्षय : 472 अंक
विधि कुमारी : 468 अंक
सोनम कुमारी : 468 अंक
पूजा कुमारी : 467 अंक
नीलम कुमारी : 467 अंक
तनीषा कुमारी : 466 अंक
अमन कुमार : 466 अंक
आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट
मोहेद्दसा : 475 अंक
कुमारी प्रज्ञा : 470 अंक
सौरभ कुमार : 469 अंक
लक्ष्मी कुमारी : 466 अंक
मोहम्मद शारीक : 465 अंक
चंदन कुमार : 465 अंक
काजल कुमारी : 464 अंक
आसिया परवीन : 464 अंक
1 से 11 फरवरी तक ली गई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू की गई थी. परीक्षा का संचालन 11 फरवरी तक किया गया था. प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित हुई थी. वहीं, प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था.
पिछले वर्ष 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे उत्तीर्ण
वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया गया था. पिछले साल कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स ने इंटर परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. कुल 1325749 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 1062557 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Civil Court Exam 2023: लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, कब होगी परीक्षा? चेक करें अपडेट