BSEB 10th, 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल ही में इंटरमीडिएट (12th) और मैट्रिक (10th) की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार किया गया था. इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अबतक अपना फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए 17 अक्टूबर तक फॉर्म भरने का मौका है. इसके लिए छात्र-छात्राओं को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा.
इंटर के विद्यार्थियों का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानों द्वारा भरा जाएगा. फॉर्म भरने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.
दूसरी तरफ, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अबतक अपना फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास 18 अक्टूबर तक मौका है. छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com के माध्यम से विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे. फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1275 वैकेंसी