BPSSC SI Exam 2020 Marksheet: बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या-03/2020 के तहत पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और सर्जेंट (Sergeant) के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची 14 जुलाई 2022 को जारी की थी. अब आयोग ने एक महत्वपूर्ण सूचना प्रकशित की है. सूचना में कहा गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है.
वेबसाइट पर इस दिन एक्टिव होगा लिंक
ऑफिशियल नोटिस में आगे कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए वेबसाइट पर 21 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक लिंक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थियों को ध्यान देना होगा कि उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर ही अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर लेना होगा, क्योंकि 4 सितंबर के बाद वेबसाइट से लिंक को डी-एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
इन स्टेप से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां अभ्यर्थी अपनी प्रारंभिक परीक्षा या मुख्य परीक्षा का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें. इसके बाद आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims: घोषित हुई बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, चेक करें डिटेल्स