Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सBPSSC: बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए सेलेक्शन लेटर जारी,...

    BPSSC: बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए सेलेक्शन लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या- 02/2020 के तहत फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 6 सितंबर को फाइनल सेलेक्शन लिस्ट (Final Selection List) जारी किया था. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी. अब आयोग ने चयनित उम्मीदवारों का सेलेक्शन लेटर (Selection Letter) जारी कर दिया है. वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

    इन स्टेप से डाउनलोड करें सेलेक्शन लेटर
    चयन पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध संबंधित पद के लिए सेलेकशन लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/इंटरव्यू रोल नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें. अब आपका सेलेक्शन लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसे डाउनलोड करे लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

    17 जनवरी 2021 को हुई थी लिखित परीक्षा
    बता दें कि बिहार सरकार, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (Range Officer of Forests) के 43 रिक्त पदों को भरने के लिए 11 अगस्त 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं, 17 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में कुल 28164 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. लिखित परीक्षा के परिणाम 19 मार्च 2021 को घोषित किए गए. जिसमें कुल 339 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (Interview) के लिए चयन किया गया.

    229 अभ्यर्थियों का लिया गया मेडिकल टेस्ट
    इस भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन 24 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021 तक किया गया. जिसके आधार पर कुल 327 उम्मीदवार पीईटी व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्ट किए गए. इसके बाद कुल 229 अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए हुआ. मेडिकल टेस्ट का आयोजन 1 अगस्त से 6 अगस्त 2022 तक किया गया. अब आयोग ने अंतिम रूप से चयनित 42 उम्मीदवारों का चयन पत्र जारी कर दिया है.

    ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए 13 सितंबर तक आवेदन, फौरन करें अप्लाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments