BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने विज्ञापन संख्या- 02/2020 के तहत फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए पीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों ने पीईटी में हिस्सा लिया था, वे वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. मेडिकल टेस्ट के लिए कुल 229 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
बता दें कि फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के कुल 43 रिक्त पदों को भरने के लिए 11 अगस्त 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं, 17 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में कुल 28164 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसके परिणाम 19 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे. लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 339 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया था.
इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021 तक किया गया. वहीं, 12 मई 2022 को शारीरिक समर्थता परीक्षण, यानी पीईटी आयोजित की गई. अब पीईटी के आधार पर कुल 229 अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए किया गया है, जिसकी सूची ऑफिशियल वेबसाइट, bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं. आयोग ने जानकारी दी है कि मेडिकल टेस्ट के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
दूसरी ओर, आयोग ने विज्ञापन संख्या- 02/2019 के तहत एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 212 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है. इसके आधार पर कुल 1119 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने पीईटी में हिस्सा लिया था, वे अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.