BPSC LDC Mains: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विज्ञापन संख्या- 04/2021 के तहत एलडीसी मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2022 को किया जाएगा. मुख्य परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक ली जाएगी.
इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे.
जून में घोषित हुए थे प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे
एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जून माह में घोषित किए थे. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 140 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. अब आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
2 पेपर की होगी मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे. पहले पेपर में सामान्य हिंदी और दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
पुस्तक सहित ली गई थी प्रारंभिक परीक्षा
बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को पुस्तक ले जाने की छूट दी गई थी. हालांकि, अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय के लिए केवल एक ही पुस्तक ले जाने की अनुमति दी गई थी.
प्रारंभिक परीक्षा में 20385 उम्मीदवार हुए थे शामिल
गौरतलब है कि बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा 26 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पटना के कुल 117 केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में कुल 20385 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट में निकली ट्रांसलेटर की वैकेंसी, 11 नवंबर तक आवेदन का मौका