Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरBPSC LDC Final Answer Key 2023: एलडीसी मुख्य परीक्षा की फाइनल 'आंसर...

    BPSC LDC Final Answer Key 2023: एलडीसी मुख्य परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ जारी

    BPSC LDC Final Answer Key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विज्ञापन संख्या- 04/2021 के तहत एलडीसी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2022 को किया था. आयोग ने 23 जनवरी 2023 को मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी थी. वहीं, ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया था. अब मुख्य परीक्षा की ‘फाइनल आंसर की’ जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

    जून 2022 में घोषित हुए थे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम
    एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जून माह में जारी किए थे. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 140 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में 2 पेपर शामिल थे. पहले पेपर में सामान्य हिंदी और दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा ली गई थी.

    प्रारंभिक परीक्षा में पुस्तक ले जाने की थी छूट
    बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को पुस्तक ले जाने की छूट दी गई थी. हालांकि, प्रत्येक विषय के लिए केवल एक ही पुस्तक ले जाने की अनुमति थी.

    20385 अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स में लिया था हिस्सा
    गौरतलब है कि बीपीएससी एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा 26 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पटना के कुल 117 केंद्रों पर किया गया था. इसमें कुल 20385 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

    ये भी पढ़ें- BSEB 12th Paper Leak: मैथ्स का पेपर नहीं हुआ लीक, फर्जी निकला सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments