BPSC Integrated 70th CCE: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाना है. परीक्षा का संचालन राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित परीक्षा केंद्रों में एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा.
बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज, यानी 6 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 2034 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 थी.
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 839 अभ्यर्थी सफल