BPSC Headmaster Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीनियर सेकंडरी स्कूलों में हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस संबंध में बीपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन 31 मई 2022 को किया जाएगा. लिखित परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये है लिखित परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी. सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न और बीएड कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न शामिल होंगे. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी.
कुल 6421 पदों पर होनी है भर्ती
BPSC ने हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से प्रधानाध्यापक के कुल 6421 रिक्त पदों को भरा जाना है. नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की कटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स उपलब्ध है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है कि चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू को शामिल नहीं किया गया है.
5 मार्च से 11 अप्रैल तक लिए गए थे आवेदन
गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर 4 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू की गई थी. पूर्व में आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मार्च थी, जिसे बाद में विस्तारित करके 11 अप्रैल किया गया था. भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी की परीक्षा पास की हो. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंक में छूट दी गई थी.