Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    HomeकरिअरBPSC Headmaster Recruitment 2022: बीपीएससी ने रद्द किए इन उम्मीदवारों के आवेदन,...

    BPSC Headmaster Recruitment 2022: बीपीएससी ने रद्द किए इन उम्मीदवारों के आवेदन, यहां चेक करें लिस्ट

    BPSC Headmaster Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीनियर सेकंडरी स्कूलों में हेडमास्टर (Headmaster) के पदों पर भर्ती के लिए 31 मई 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है. अब आयोग ने वैसे उम्मीदवारों के आवेदनों को रद्द कर दिया है, जिनकी उम्र या तो निर्धारित आयु सीमा से अधिक है, या जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक बार आवेदन किया है. बीपीएससी ने ऐसे उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम आदि डिटेल्स के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सूची जारी की है. अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं.

    कुल 6421 पदों पर होनी है भर्ती
    BPSC ने हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी (Bumper Vacancy) निकाली थी. ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के माध्यम से प्रधानाध्यापक के कुल 6421 रिक्त पदों को भरा जाना है.

    ये है चयन प्रक्रिया
    इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के आधार पर किया जाना है. अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है कि चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार (Interview) को शामिल नहीं किया गया है.

    ऐसे चेक करें रद्द आवेदनों की सूची
    रद्द आवेदनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर संबंधित भर्ती के लिए रद्द किए गए आवेदन का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकेंगे कि लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं.

    इस दिन जारी होंगे Admit Card
    बता दें कि लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि डाक या ईमेल से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.

    इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रद्द आवेदनों की लिस्ट

    ये भी पढ़ें- BSSC: थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, चेक करें डिटेल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments