BPSC Head Teacher Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू की थी. पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल थी. जिसे विस्तारित करके 2 मई किया गया था. इसके बाद, बीपीएससी द्वारा 3 मई से आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
9 मई तक आवेदन सुधार का मौका
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 9 मई 2022 है. अभ्यर्थियों के पास आवेदन में संशोधन के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन में करेक्शन करने की जरुरत है, उन्हें अब बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन करेक्शन
ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करें. अब बीपीएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें. अब आप अपने एप्लीकेशन को Edit करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा, डायरेक्ट लिंक onlinebpsc.bihar.gov.in के जरिये भी आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
कुल 40506 पदों पर की जानी है भर्ती
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से प्रधान शिक्षकों के कुल 40506 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसके लिए वैसे उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंडर ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा, अभ्यर्थियों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएससीएड/बीएलएड पास होना अनिवार्य किया गया था.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है. चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोफिकेशन चेक कर सकते हैं.