BPSC Drug Inspector Exam 2023: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या- 09/2022 के तहत ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके लिए काम की खबर है. आयोग ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है.
17 जून से होगी लिखित परीक्षा
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि लिखित परीक्षा का आयोजन 17 जून से 20 जून 2023 तक संभावित है. हालांकि, प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार परीक्षा की तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है. उम्मीदवार, बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सूचना देख सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 55 पदों को भरा जाना है.
25 नवंबर से 16 दिसंबर तक लिए गए थे आवेदन
बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2022 थी. वैसे उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फार्मेसी/फार्मास्यूटिकल विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, या क्लीनिकल फार्माकोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञता सहित मेडिसिन (चिकित्सा विज्ञान) की डिग्री हासिल कर चुके हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप आयोग के स्तर से किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Patna College Fire: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, कंप्यूटर सहित कई सामान जलकर राख