BPSC CDPO Interview: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या 03/2021 के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू प्रोग्राम जारी किया है. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर के अनुसार साक्षात्कार का कार्यक्रम उपलब्ध है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इंटरव्यू का आयोजन 4 जुलाई से 7 जुलाई 2023 तक दो शिफ्टों में किया जाना है.
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर इंटरव्यू की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए, उन्हें अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं. सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम 29 मई 2023 को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल 153 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं. मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर और 9 नवंबर 2022 को किया गया था.
बता दें कि बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सितंबर माह में घोषित किया था. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 883 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. रिजल्ट के साथ ही सभी बुकलेट सिरीज की फाइनल ‘आंसर की’ भी रिलीज की गई थी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 15 मई 2022 को आयोजित की गई थी. राज्य के विभिन्न 320 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Police: ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नियम, चेक करें एग्जाम पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी