BPSC BHO Recruitment 2024: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या- 24/2024, कृषि विभाग, बिहार के अंतर्गत ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (प्रखंड उद्यान पदाधिकारी) के पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के माध्यम से कुल 318 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसके लिए, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू की गई थी. पूर्व में, आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 थी, जिसे विस्तारित करके 24 मार्च किया गया था. अब आयोग ने उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में आवेदन करने की अंतिम तिथि को फिर से आगे बढ़ा दिया है. इस भर्ती के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू है. आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है.
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल एप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. केटेगरी के अनुसार रिक्तियों का विवरण देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये है योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से उद्यान विज्ञान या कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की हो. वहीं, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims 2024: 16 जून को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन टिप्स से करें तैयारी को मजबूत