BPSC 68th Prelims Result Out: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज, 27 मार्च को घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्स में कुल 3590 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था. परीक्षा राज्य के 38 जिलों में कुल 806 केंद्रों पर संचालित की गई थी. इस परीक्षा में ढ़ाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. अब आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नया टैब खुलेगा. यहां प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- JSSC Lab Assistant Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट की 690 वैकेंसी, आवेदन 5 अप्रैल से
जल्द जारी होगी मार्कशीट
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द ही जारी की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.
इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित की जानी है. इसके नतीजे 26 जुलाई 2023 को घोषित किए जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें BPSC 68th Prelims Result
यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, नारी शक्ति को किया सलाम