BPSC 68th Ineligible Candidates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख (विलंब शुल्क के साथ) 10 जनवरी 2023 थी. अब आयोग ने आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस में कहा गया है कि 771 अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु / अधिकतम आयु 1 अगस्त 2022 के अंतर्गत नहीं होने के कारण उन्हें अनर्हित किया गया है.
बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर अनर्हित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची उनके रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि सहित उपलब्ध है. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि अनर्हित उम्मीदवार अपनी अनर्हता पर यदि कोई आपत्ति आवेदन करना चाहते हैं तो साक्ष्य / प्रमाण के साथ ईमेल आईडी, bpscpat-bih@nic.in पर भेज सकते हैं. इसके लिए, उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2023 तक मौका दिया गया है.
पूर्व नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 281 पदों को भरा जाना था. जबकि, हाल ही में आयोग ने इसमें 43 अतिरिक्त पदों को शामिल कर दिया है. इस प्रकार, रिक्तियों की कुल संख्या अब 324 हो गई है. नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों की श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.