BPSC 68th Notification Date: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक खबर है. बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी माह, यानी अक्टूबर के अंत तक जारी होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी है. फिलहाल, अलग-अलग विभाग से सिर्फ 200 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है. बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किए जाने की संभावना है. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन रिलीज होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
बता दें कि BPSC ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का 30 सितंबर को सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया है. प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार BPSC PT में शामिल होने के लिए 6 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, महिला उम्मीदवारों की संख्या में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है.
बीपीएससी के सचिव ने बताया कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू कर दी गई है. 15 नवंबर तक इसके परिणाम घोषित किए जाने की कवायद की जा रही है. यदि निर्धारित अवधि तक नतीजे जारी हो जाएंगे तो दिसंबर 2022 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 800 से अधिक पदों को भरा जाना है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार के सिविल कोर्ट में 7692 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक