BPSC 68th Mains: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई, 17 और 18 मई को किया जाना है. आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है, जिनके द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट/अपठनीय व रिक्त है. ऐसे उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाना होगा. इसके अलावा, निर्दिष्ट स्थान पर हिंदी और अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर करना होगा.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें घोषणा पत्र
उम्मीदवारों को राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अपने ई-एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकाना होगा. दूसरे फोटो को ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकाना होगा. अभ्यर्थी को पहचान के लिए आधार कार्ड लाना होगा. आधार कार्ड नहीं होने पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र, जैसे- पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट आदि की एक स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.
बता दें कि बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 27 मार्च को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में ढ़ाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कुल 3590 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी. अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.
यह भी पढ़ें- SSC CHSL Exam 2023: कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1600 वैकेंसी