पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या- 04/2020 के तहत 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों के इंटरव्यू का शेड्यूल 5 अगस्त को जारी किया था. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर साक्षात्कार कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया था. कार्यक्रम के अनुसार, इंटरव्यू का आयोजन 22 अगस्त से शुरू है. अब आयोग ने इंटरव्यू के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
आयोग ने इन अभ्यर्थियों के लिए जारी किया रिवाइज्ड शेड्यूल
ऑफिशियल नोटिस में इंटरव्यू का रिवाइज्ड प्रोग्राम जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को इंटरव्यू में भाग लेना था, उनका इंटरव्यू अब 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं, जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 3 सितंबर को निर्धारित था, उन्हें अब 6 सितंबर को इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा. शेष तिथियों का साक्षात्कार कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा.
ऐसे चेक करें Revised Interview Program
उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के रिवाइज्ड इंटरव्यू प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार इंटरव्यू डेट और टाइम चेक कर सकते हैं.
दो पालियों में आयोजित किया जा रहा साक्षात्कार
बता दें कि प्रत्येक दिन साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली में साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से और दूसरी पाली में दोपहर 02:15 बजे से लिए जा रहे हैं. जबकि आखिरी दिन, यानी 6 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से सिर्फ एक पाली में साक्षात्कार आयोजित होगा.
पूर्व में जारी किए गए Interview Letter होंगे मान्य
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पूर्व की तिथि के लिए निर्गत किए गए इंटरव्यू लेटर संशोधित तिथि के लिए भी मान्य होंगे. जिन उम्मीदवारों ने अबतक अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू लेटर डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- BPSSC: बिहार पुलिस SI Exam 2020 के स्कोर कार्ड जारी, इन स्टेप से करें डाउनलोड